पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी सुगढ़ सिंह को एटा से गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि दो दिन पहले एक महिला एत्माउद्दौला स्टेशन के पास गंभीर हालत में मिली थी. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने महिला को अस्पताल में एडमिट करवाया. सीसीसीटीवी फुटेज से पता चला कि आरोपी उसे लेकर जा रहा है. मेडिकल जांच में पता चला कि उसके साथ रेप भी हुआ है. गंभीर रूप से घायल महिला की आज मौत हो गई. मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है साथ ही उसके ऊपर हत्या की धारा भी बढ़ा दी गई है. फिलहाल पोली तफ्तीश में जुटी है कि क्या आरोपी का कोई पुराना आपराधिक इतिहास भी है कि नहीं.