मुजफ्फरनगर 2 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार डीएसएल पेपर मिल में दुर्घटना में मारे गए बिहार निवासी मजदूर
म्रतक के परिवार को डीएसएल पेपर मिल कि तरफ से 4 लाख 50 हजार कि आर्थिक मदद व एक बेटे को परमानेंट मिल में नोकरी वही जो भी मिल से सरकारी सहायता मिलेगी पर बेगराजपुर पुलिस चौकी में क्षेत्र के गणमान्य लोग नरा प्रधान,बेगराजपुर प्रधान व क्षेत्रवासियों के सहयोग से फैसला हुआ पेपर मिल बोर्ड ने सभी मांगे पीड़ित परिवार की मानी वही आपको बता दे म्रतक के परिवार में 2 पुत्र व एक पुत्री ओर पत्नी मौजूद है म्रतक परिवार बिहार धनबाद का रहने वाला था नरा गांव में परिवार के साथ रहकर धौला पुल स्थित पेपर मिल में क़ई वर्षो से नोकरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था वही पेपर मिल प्रसासन ने म्रतक क़ई पुत्री क़ई शादी में भी पूरा आर्थिक सहयोग करने का वायदा पंचों व परिवार ओर गणमान्य व्यक्तियों से किया है म्रतक क़ई डेडबॉडी को पीएम के लिए लिखापढ़ी कर भेज दिया गया है,वही बेगराजपुर चौकी इंचार्ज योगेन्द्र सिंह ने भी म्रतक के परिवार का पूरा सहयोग किया है,इन चंद रुपयों से म्रतक के परिवार को शायद कुछ आर्थिक सहायता मिल सके,लेकिन इंसान की कमी कभी भी पूरी नही हो सकती
डीएसएल पेपर मिल में बिहार के मजदूर की दुर्घटना में मौत................................